अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखें जिसमें आपको कक्षा में जिन वस्तुओं की आवश्यकता है उनको सूची बनाकर प्रस्तुत करें


अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखें जिसमें आपको कक्षा में जिन वस्तुओं की आवश्यकता है उनको सूची बनाकर प्रस्तुत करें

 

Write a letter to your principal listing the items you need in class and presenting them


उत्तर :-

सेवा में
            प्रधानाचार्य,
            केंद्रीय विद्यालय नं० 2,
            शिमला।


मान्यवर,
                हमारी कक्षा का श्याम पट इतना घिस गया है कि इस पर कुछ लिखना संभव नहीं। डस्टर तथा चॉक भी नहीं हैं। बाहर जाने का अनुमति-पत्र भी नहीं। हम दो-तीन बार मुख्य लिपिक से इन वस्तुओं की व्यवस्था के लिए प्रार्थना कर चुके हैं पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

          कृपया आप इन वस्तुओं की व्यवस्था करने का आदेश दे कर हमें कृतार्थ करें।


आपका शिष्य,
दिनेश
कक्षा दशम-सी
दिनांक : 13, नवंबर, 20....

 




लेबल:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget