पॉलीथीन की थैलियों के उपयोग पर प्रतिबंध आवश्यक है।
दो ऐसे ढंग बताएं. जिनमें अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ पर्यावरण को प्रभावित कर सकते हैं।
Answer :
पॉलीथीन मानव द्वारा तैयार रासाथनिक पदार्थों का वह अपशिष्ट रूप है जो अजैव निम्नीकरणीय है और इसे प्राकृतिक कारकों क द्वारा हानि रहित पदार्थों में पुनः नहीं बदला जा सकता। यह जीवाणुओं के द्वारा अपघटित नहीं होता। इसे मिट्टी में दबाने, जल में ढुढते, धूप-छाया में रखने से भी अपघटित नहीं किया जा सकता इसलिए प्रकृति पर इसका कुप्रभाव पढ़ता है। यह जल प्रवाह को अवरुद्ध करने और बाढ़ लाने का कारण भी बनते हैं। अत: आवश्यक है कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.
EmoticonClick to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.