सितंबर 2021


अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखें जिसमें आपको कक्षा में जिन वस्तुओं की आवश्यकता है उनको सूची बनाकर प्रस्तुत करें

 

Write a letter to your principal listing the items you need in class and presenting them


उत्तर :-

सेवा में
            प्रधानाचार्य,
            केंद्रीय विद्यालय नं० 2,
            शिमला।


मान्यवर,
                हमारी कक्षा का श्याम पट इतना घिस गया है कि इस पर कुछ लिखना संभव नहीं। डस्टर तथा चॉक भी नहीं हैं। बाहर जाने का अनुमति-पत्र भी नहीं। हम दो-तीन बार मुख्य लिपिक से इन वस्तुओं की व्यवस्था के लिए प्रार्थना कर चुके हैं पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

          कृपया आप इन वस्तुओं की व्यवस्था करने का आदेश दे कर हमें कृतार्थ करें।


आपका शिष्य,
दिनेश
कक्षा दशम-सी
दिनांक : 13, नवंबर, 20....

 





बस दवारा यात्रा करने पर आपको कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ा, उन्हें दूर करने के लिए
बस प्रबंधक को एक पत्र लिखिए

To overcome some inconveniences you faced while traveling by bus, write a letter to bus manager

उत्तर :- 


18 मॉडल टाउन 

गुरदासपुर।

13.04.20.........

सेवा में 

           प्रबंधक 

            राज्य परिवहन,

            चंडीगढ़।

 

महोदय 

           निवेदन है की मैंने इसी मास की 16 तारीख को गुरदासपुर से दिल्ली तक की यात्रा की थी। मैंने समय पर टिकट खरीदी थी लेकिन जब मैंने बस में प्रवेश किया तो वह सवारियों से ठसा-ठस भरी हुई थी। उनमें से अधिकांश के पास टिकट नहीं थी। मैंने अपनी टिकट कंडक्टर को दिखाई और उससे अपनी सीट पूछी। उसने साफ-साफ कहा कि मैं अपनी सीट स्वयं तलाश करू। मैंने नम्र स्वर में उससे खा की मैंने टिकट बस में प्रवेश किया है इसलिए मुझे एक सीट मिलनी चाहिए। जिन सवारियों के पास टिकट नहीं है उनमें से कोई एक सीट मुझे मिलनी चाहिए लेकिन उसने मेरी बात को अनसुना कर दिया । मैंने जिस बस में बैठने की टिकट ली थी वह एक्सप्रेस थी और उसे रास्ते में कंही भी नही रुकना था लेकिन कंडक्टर ने बस को बार-बार रुकवा कर सवारियों को भीतर प्रवेश कराया। बार-बार बस रुकने से अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचने में मुझे बहुत देर हुई। मैं अपने जिस सरकारी कार्य से जा रही थी मैं वंहा समय पर नहीं पहुंच सकी। मुझ जैसे अन्य यात्रियों ने भरी उससे यही शिकायत की थी लेकिन वह मुस्कुराता हुआ चला गया था।

      आप से मेरा नम्र निवेदन है कि आप उस कंडक्टर से पूछताछ कर उसे दंडित करें ताकि भविष्य में अपने व्यवहार को बदल कर कार्य करे।

सधन्यवाद।

भवदीय
रीना गुप्ता


अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को उचित कारण बताते हुए आर्थिक दंड क्षमा करने हेतु प्रार्थना-पत्र लिखें

Write an application to the principal of your school giving the proper reason for waiving the monetary penalty.

उत्तर : -

सेवा में
            प्रधानाचार्य,
            राजकीय उच्च विद्यालय,
            सुंदरनगर।

मान्यवर,
                सविनय निवेदन है कि गत शनिवार को हमारी श्रेणी की मासिक परीक्षा हुई थी। उस दिन बहुत भारी वर्षा हो रही थी जिससे मैं कक्षा में उपस्थित नहीं हो सका। मेरा गाँव स्कूल से लगभग चार किलोमीटर
दूर है। इसमें लगभग आधी सड़क कच्ची है। वर्षा होने के कारण रास्ता रुक गया जिससे मेरे लिए स्कूल पहुँचना कठिन था। अध्यापक महोदय ने समझा कि मैं जानबूझ कर परीक्षा में अनुपस्थित रहा हूँ। इसलिए उन्होंने मुझे बीस रुपये का आर्थिक दंड दिया है। आप मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए आर्थिक दंड क्षमा करने की कृपा करें। आपको मैं विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में मैं अधिक सावधान रहूँगा।


धन्यवाद सहित,


आपका आज्ञाकारी शिष्य,

अभिनव

दसवीं कक्षा

दिनांक : 13 सितंबर, 20........
 



मम विद्यालय: संस्कृत निबंध

Mam Vidyalya Sanskrit Nibandha 

 5 lines on Mam Vidyalya in sanskrit​

उत्तराणि---



(1) मम विद्यालय: नगरस्य एकस्मिन्‌ सुरम्ये स्थले स्थित: अस्ति।

(2) प्राडगणस्य मध्ये एक सुन्दरम्‌ उद्यानं वर्तते।

(3) अध्यापकानां संख्या सप्तति:, छात्राणां च सहस्रद्दयं वर्तते।

(4) अध्यापका: अतीव निपुणा: योग्या: स्वविषय-पारड्गता: च सन्ति।

(5) शिक्षाक्षेत्रे अस्य ख्याति: समग्रदेशे अस्ति।


पर्यावरणम्‌ संस्कृत निबंध

Paryavaran Sanskrit Nibandha 

 5 lines on Paryavaran in sanskrit​

उत्तराणि---



(1) पर्यावरणस्य मानवजीवने अतिमहत्त्वपूर्ण स्थान वर्तते।

(2) यत्र पर्यावरणं शुद्धं भवति तत्र जीवनमपि सुखमयं भवति।

(3) स्वस्थ पर्यावरणमेव मानवजीवन॑स्थ आधार: अस्ति।

(4) दूषितपर्यावरणेन अनेके रोगा: उद्भूता: भवन्ति।

(5) औद्योगिकसंस्थानेभ्य: निर्गतेन वायुना पर्यावरण दूषितं भवति।

(6) साम्प्रतं तु जलं वायु: आकाशं चापि शुद्धं नास्ति।

(7) पर्यावरणरक्षणाय वयं सदा प्रयत्नशीला: भवेम।


महाकवि: कालिदास: संस्कृत निबंध

Mahakavi Kalidas Sanskrit Nibandha 

5 lines on Mahakavi Kalidas in sanskrit​

उत्तराणि---


(1) महाकवि-कालिदास: संस्कृतसाहित्यस्य श्रेष्ठ: कवि: अस्ति।

(2) अस्य पत्नी 'विद्योत्तमा' आसीत्‌।

(3) कालिदासेन सप्तग्रन्था: रचिता:--द्वे महाकाव्ये, द्वे गीतिकाव्ये, त्रीणि नाटकानि च।

(4) “अभिज्ञानशाकुन्तलम्‌' अस्य श्रेष्ठनाटकम्‌ अस्ति।

(5) एष: उपमालड्कार-प्रयोगे सिद्धकवि: आसीतू।

(6) अतएव उक्ति: प्रचलिता--' उपमा कालिदांसस्य '।



मम प्रिय: नेता संस्कृत निबंध 

आदर्शमहापुरुष संस्कृत निबंध 

महात्मा गान्धी संस्कृत निबंध

My Favourite Leader Sanskrit Nibandha 

Mahatma Gandhi Sanskrit Nibandha 

5 lines on My Favourite Leader in sanskrit​

 

उत्तराणि---



(1) महात्मा गान्धी मम प्रिय: नेता आदर्शमहापुरुष च अस्ति।

(2) सः अहिंसाया:प्रतिमूर्ति: आसीत् ।

(3) सः अहिंसामार्गेण एव भारतदेशस्य स्वतन्त्रतायै यत्मम्‌ अकरोत्‌ ।

(4) सः सत्य-अहिंसा-समभावपाठं सर्वानू अपाठयतू।

(5) गान्धिन: अहिंसामार्ग: एवं विश्वशान्तिं स्थापयितुम्‌ समर्थ: अस्ति।

(6) कर्मयोगिने गान्धिने नम: ।


मम प्रिय: अध्यापकः

मम प्रिय: अध्यापकः संस्कृत निबंध

My Favourite Teacher Sanskrit Nibandha 

5 lines on My Favourite Teacher in sanskrit​

 

उत्तराणि---


(1) संस्कृतविषयस्य अध्यापक: मम प्रिय: अध्यापक: अस्ति।
(2) सः उच्चशिक्षालब्ध: विद्वानू अस्ति।
(3) सः संस्कृतसम्भाषणे, अध्यापने च पटु: अस्ति।
(4) सः अनुशासनप्रिय:, आदर्शशिक्षकः च अस्ति ।
(5) तस्य आकर्षकं व्यक्तित्वं सर्वान्‌ प्रभावितं करोति।



स्वतंत्रतादिवस:

स्वतंत्रतादिवस: संस्कृत निबंध 

Independence Day Sanskrit Nibandha 

5 lines on Independence Day in sanskrit​

 

उत्तराणि-

(1) प्रतिवर्षम्‌ अगस्तमासस्य  पञ्चदशतमे दिवसे अस्माकं राष्ट्रीयं पर्व मान्यते।

(2) अस्य उत्सवस्य नाम, 'स्वतन्त्रता दिवस: ' अस्ति।

(3) 1947 तमे ख़िस्ताब्दे अस्मिन्नेव दिवसे भारत॑ स्वतत्त्रमू अभवत्‌ ।

(4) तत: प्रभृति इदं राष्ट्रीयं पर्व अखिले5पि देशे मान्यते।

(5) अस्मिन्‌ दिवसे अस्माकं विद्यालये5पि उत्सव: भवति।


दीपावली संस्कृत निबंध 

दिवाली संस्कृत निबंध  

दीवाली पर संस्कृत में निबंध

Dipawali Sanskrit Nibandha

Diwali Sanskrit Nibandha

 5 lines on Dipawali in sanskrit​

 


उत्तराणि-

(1) दीपावली हिन्दूनां प्रमुख: उत्सव: अस्ति।

(2) अयं हि कार्तिकमासस्य अमावस्यायां मान्यते।

(3) रात्रौ सर्वत्र जना: दीपप्रज्वालनं कुर्वन्ति

(4) आस्फोटकानां ध्वनी: कर्णो कम्पयति।

(5) जना: मिष्टान्नानि वितरन्ति।


हिमाचलप्रदेश: /अस्माकं प्रदेश:

हिमाचलप्रदेश: संस्कृत निबंध 

अस्माकं प्रदेश: संस्कृत निबंध 

Himachal Pradesh Sanskrit Nibandha 

Asmakam Pradesh Sanskrit Nibandha



उत्तराणि -- 


(1) अस्माकं प्रदेशस्य नाम हिमाचलप्रदेश: अस्ति।

(2)  अस्य विशाला: पर्वता:, विस्तृता: वनप्रदेशा:, प्रकृतिसौन्दर्य पर्यटनस्थलानि च सर्वेषां मनांसि हरन्ति।

(3)  सर्वे हिमाचलवासिन: परस्परं शान्तिपूर्वक वसन्ति।

(4)  अत्रत्या: प्रमुखा: व्यवसाया: कृषि:, पशुपालन, फलोचद्योग वस्त्रोद्योगः च सन्ति।

(5)  अत्र स्थाने-स्थाने देवानां मन्दिराणि शोभन्ते। अतः एव हिमाचलप्रदेश: देवभूमि: अपि कथ्यते।


मम मित्रम्‌ संस्कृत निबंध II  Mam Mitram Sanskrit Nibandha

Mam Mitramin Sanskrit

10 lines on mam mitram in sanskrit​


उत्तराणि--


(1) अभिनव: मम प्रियं मित्रम्‌ अस्ति।

(2) सः मम विद्यालये सहपाठी अस्ति।

(3) तस्य पिता प्राध्यापक: अस्ति।

(4) सः पठने निपुण: अनुशासनप्रिय: च अंस्ति।

(5) सः अतीव चतुरः कुशाग्रः च।

(6) सः सदा सत्य॑ प्रियं च वदति।

(7) सः परीक्षायां सदा प्रथमः तिष्ठति।

(8) सः कदापि वृथा समयं न यापयति।

(9) अर्धावकाशे आवां मिलित्वा एव भोजनं कुर्वः।

(10) सर्वे गुरव: तस्मिन्‌ स्निहयन्ति।

(11 ) सः गृहे ,विद्यालये ,समाजे तथा च यत्र कुत्रापि गच्छति तत्र स्नेहं सम्मानम् च  एव लभते ।

(12) तथापि सः सदैव नम्रः एव भवति ।

(13) अतः सः मम प्रियतमं मित्रम् अस्ति ।

 


Application for School Leaving Certificate


Write an application to the Principal of your school, requesting him for school leaving certificate.

 

To 

        The Principal
        A.B.C. Senior Secondary School
        Solan, Himachal Pradesh
        15 March 20__


Sir

        With due respect, I beg to state that I am a student of 10th A of your school. My father has been transferred to Shimla. He has to report there for duty within three days the members of our family are leaving for Shimla tomorrow. I, too, have to leave with them.

I have paid all the dues. Kindly issue me a school leaving certificate. I shall be thankful to you for this act of kindness.


Yours obediently
Amit



Application for a Character Certificate (Testimonial)


Write an application to the Principal of your school to issue you a testimonial.


To

         The Principal
        Govt. Senior Secondary School
        Shimla
        20 March 20__


Respected Sir


I wish to apply for the post of a clerk in the local M.C. office. And for that, I need a character certificate
duly signed by you. Sir, I was a student of your school from 20 to 20___   I passed the Secondary School Examination held by the H.P. Board of School Education in April, 20__ . I was placed in the first division. I took a keen interest in games also. I was a member of the Hockey Eleven. 

I never gave my teacher any cause of complaint concerning my behaviour. I hope you will issue me a
very good certificate of character and behaviour.


Thanking you
Yours sincerely
XYZ
3 Main Bazaar
Solan


Application for Admission to Next Class


Write an application to the Principal / Headmaster of your school, requesting him for admission to the next class.

 

To

        The Headmaster
        Govt. High School
        Bilaspur
        15 May 20_


Sir
        I beg to say that I could not take my IX class Annual Examination because I was ill. I was given a test last week I have passed in all the subjects. I have got 60 per cent marks. Now I want to seek admission to the X class, Kindly admit me and oblige.


Yours obediently
Kamal Kumar
Roll No. 13 – IX B


Application for Full Fee-Concession

Write an application to your Principal / Headmaster, requesting him for full fee-concession.

 

To 


          The Principal
          Govt. High School
          Pucca Dunga
          Mandi
         16 April 20_


Sir
          I am a student of the 10th class, Section B in your school. My father is a clerk in a transport company. His pay is small. He cannot pay my school fees. 

I always stand first in my class. I am a member of the school cricket eleven. I was a free student last year. Kindly grant me full fee-concession for this year also.


I shall be thankful to you for this kindness.


Yours obediently
Rajni Kant
 


चिप्को आंदोलन पर टिप्पणी लिखिए

 

चिप्को आंदोलन से आप क्या समझते है 

 

चिप्को आंदोलन कब और कहा आरम्भ हुई 


Answer : 
 
चिपको आन्दोलन पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और वनों को अलग करने की निति का परिणाम है। यह आन्दोलन हिमालय की पर्वत श्रृंखला में गढ़वाल के 'रेनी' नामक गाँव में घटित एक घटना से आरम्भ हुआ था। यह घटना सन 1970 में घटित हुई थी। 
 
लकड़ी के ठेकेदार और स्थानीय लोगों के बीच विवाद आरंभ हुआ था। गाँव के समीप वृक्षों को काटने का अधिकार ठेकेदार को दे दिया गया था लेकिन वहाँ की औरतों ने पेड़ों से लिपट कर ठेकेदार के आदमियों को वृक्ष काटने नहीं दिए थे। ठेकेदार को अपना काम बंद करना पड़ा था जिससे वृक्षों की रक्षा हो सकी थी।

Write a note on Chipko Movement

 

What do you understand by Chipko Movement?

 
When and where did the Chipko movement start

 

Answer : 

The Chipko movement is the result of the policy of separating the people living in the hill areas and the forests. This movement started with an incident that happened in the village of 'Reni' of Garhwal in the Himalayan mountain range. This incident happened in the year 1970.

A dispute had started between the timber contractor and the local people. The right to cut trees near the village was given to the contractor, but the women there did not allow the contractor's men to cut trees by clinging to the trees. The contractor had to stop his work so that the trees could be protected.




 


भारत के लोग रॉलट ( रौलेट ) एक्ट के विरौध में क्यों थे ? 

 

Answer:

रॉलट (रौलेट) एक्ट इंपीरियल लेजिस्लेटिव कौंसिल द्वारा 1919 ई० में पास किया गया। इसे काला कानून भी कहते हैं। उस समय प्रथम महायुद्ध के कारण भारत को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में भारत में राष्ट्रीय आंदोलन का प्रसार अंग्रेज़ी साम्राज्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता था। अतः सरकार ने राष्ट्रीय आंदोलन का दमन करना आवश्यक समझा और बहुत जल्दबाजी में रौलेट एक्ट पास कर दिया। 

 

इस अधिनियम के अनुसार सरकार को राजनीतिक गतिविधियों को कुचलने और राजनीतिक कैदियों को दो साल तक बिना मुकद्दमा चलाए नज़रबंद करने का अधिकार मिल गया। इस प्रकार इस अधिनियम ने भारतीयों की स्वतंत्रता का अपहरण कर लिया। साथ ही वे किसी भी क्षण बंदी बनाए जाने के भय से चिंतित रहने लगे। ऐसी अवस्था में रॉलट (रौलेट) एक्ट का विरोध होना स्वाभाविक ही था।


Why were the people of India against the Rowlatt Act?


Answer:

The Rowlatt Act was passed by the Imperial Legislative Council in 1919. It is also called black law. At that time, India was facing many problems due to the First World War. In such a situation, the spread of the national movement in India could prove fatal for the British Empire. Therefore, the government considered it necessary to suppress the national movement and passed the Rowlatt Act very hastily. 

 

According to this act, the government got the right to suppress political activities and to detain political prisoners without trial for two years. Thus this act hijacked the freedom of Indians. At the same time they began to worry about the fear of being imprisoned at any moment. In such a situation, it was natural to oppose the Rowlatt Act.


आप कचरा निपटान की समस्या को कम करने में क्‍या-2 योगदान दे सकते हैं ?

 

कचरा निपटान की समस्या

 


Answer :

1. गौबर गैस का निर्माण और प्रयोग करना चाहिए।

2. वाहनों में सी एन जी का प्रयोग करना चाहिए।

3. अजैव पदार्थों को गढढों में दबा देना चाहिए।

4. अपशिष्ट पदार्थों का चक्रीकरण करना चाहिए।

5. वाहित मल और उत्सर्जी पदा्थों का सही ढंग से विसर्जन करना चाहिए।

6. किसी भी प्रकार की गंदगी को इधर-उधर नहीं फैंकना चाहिए।

 

What can you contribute to reduce the problem of garbage disposal?

 

Garbage Disposal Problem

 


Answer:

1. Gaubar gas should be manufactured and used.

2. CNG should be used in vehicles.

3. Inorganic substances should be buried in the pits.

4. Waste materials should be recycled.

5. Discharge of sewage and excretory substances should be done properly.

6. Do not throw any kind of dirt here and there.


पॉलीथीन की थैलियों के उपयोग पर प्रतिबंध आवश्यक है।


दो ऐसे ढंग बताएं. जिनमें अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ पर्यावरण को प्रभावित कर सकते हैं।


Answer : 

 

पॉलीथीन मानव द्वारा तैयार रासाथनिक पदार्थों का वह अपशिष्ट रूप है जो अजैव निम्नीकरणीय है और इसे प्राकृतिक कारकों क द्वारा हानि रहित पदार्थों में पुनः नहीं बदला जा सकता। यह जीवाणुओं के द्वारा अपघटित नहीं होता। इसे मिट्टी में दबाने, जल में ढुढते, धूप-छाया में रखने से भी अपघटित नहीं किया जा सकता इसलिए प्रकृति पर इसका कुप्रभाव पढ़ता है। यह जल प्रवाह को अवरुद्ध करने और बाढ़ लाने का कारण भी बनते हैं। अत: आवश्यक है कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाए।

 

A ban on the use of polythene bags is necessary.



Give two such ways. In which non-biodegradable substances can affect the environment. 

 

 Answer : 

 

Polythene is that waste form of chemical substances produced by humans which is non-biodegradable and cannot be re-converted into harmless substances by natural factors. It is not decomposed by bacteria. It cannot be decomposed even by pressing it in the soil, moving in water, keeping it in the sun-shade, hence it reads its ill-effects on nature. They also block the flow of water and cause flooding. So it is necessary to ban it.

 

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget