हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें II How to Apply Online for Himachal Police Recruitment 2021

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 

How to Apply Online for Himachal Police Recruitment 2021

 

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए इन दिनों ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहें है, लेकिन कई लोगों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, MT Hindi Education ब्लॉग इन दिक्कतों को देखते हुए इस ऑनलाइन फॉर्म को भरने की पूरी जानकारी लेकर आया है,हम मानते है की यह जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी

 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।



सबसे पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

www.recruitment.hppolice.gov.in

आधिकारिक विज्ञापन को डाउनलोड करें और ध्यान से पढ़ें और अपने सभी विवरण और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि तैयार करें।



सबसे पहले न्यू यूजर New User के आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद खुली वेबसाइट website में अपना हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट का नंबर Himachali Bonafide Certificate Number लिखें।  फिर अगले आप्शन Option में अपना पूरा नाम लिखे। इसके बाद अगले आप्शन Option में अपना मोबाइल नंबर लिखे। अगर आपके पास इ मेल Email आई डी हो तो इसे अगले आप्शन Option में भरें नही तो इस आप्शन Option को खाली ही रहने दे, और रिजिस्टर Register पर क्लीक Click करें।

इसके बाद आपके द्वारा दिए गये मोबाइल नंबर Mobile Number पर एक ओटिपी OTP आएगा।उसे लिखें और  सबमिट Submit पर क्लीक Chick  करें।


अब आपके सामने खुली फॉर्म Form में अपना मोबाइल नंबर Mobile Number और पासवर्ड Password के  स्थान पर अपने मोबाइल पर आये ओटिपी OTP को लिखें। अगर आपकी आई डी ID नही खुलती है या  पासवर्ड Password को गलत बताया जाता है तो फॉरगेट पासवर्ड Forget Password पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर लिखे उसमे ओटिपी OTP आएगा अब नया पासवर्ड New Password बनाये। अब आपके सामने खुली फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाले ।

 


अब सामने खुली फॉर्म के I've read and understood all the instructions and guidelines mentioned above के सामने वाले आप्शन Option पर टिक करें और ओके OK पर क्लिक करें।


 इसके बाद खुली एप्लीकेशन फॉर्म Application Form में पूछी गई जानकारियां भरें।

1.  अपना पूरा नाम Full Name of the Candidate

2. हिमाचली बोनाफाइड का सर्टिफिकेट नंबर  Himachali Bonafide Certificate Number

3. अपने पिता का नाम  Father's Name

4. अपनी जन्म तिथि Date of Birth भरें  ( पहले दिनांक फिर महिना उसके बाद साल )

5. अगर आपके शरीर Body में किसी प्रकार का निशान Identification Mark हो तो उसकी जानकारी अगले आप्शन Option में भरें 


6. अगले आप्शन Option में अपने लिंग Gender की जानकारी यानि आप पुरुष  है या महिला इसकी जानकारी दे।

      इसके लिए आप ऑप्शनOption पर क्लिक करें 

7. अपना आधार नंबर Aadhaar Number लिखे 

8. यंहा पर अपने बारहवीं कक्षा 12th Class के बारें जानकारी दे ।

        a)   आपने बारहवीं कक्षा किस बोर्ड से पास की है ।     Name of Board

        b)   आपने बारहवीं कक्षा पास कर ली है या पढ़ रहें है इसकी जानकारी दे ।     Status

        c)   बारहवीं कक्षा पास कर ली है तो उसका सर्टिफिकेट नंबर लिखें ।    Certificate Number

        d)   बारहवीं कक्षा के सर्टिफिकेट के इस्सु होने की तिथि लिखें । Date of issue Certificate

 9. अब अपने दसवीं कक्षा 10th Class के बारें जानकारी दे ।

        a)   आपने दसवीं कक्षा किस बोर्ड से पास की है ।   Name of Board

        b)   दसवीं कक्षा के सर्टिफिकेट के इस्सु होने की तिथि लिखें ।  Date of issue Certificate

        c)   दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट नंबर लिखें । Certificate Number

10. अगर आपने बारहवीं कक्षा से आगे की पढ़ाई की है तो एड क्वालिफिकेशन Add Qualification पर क्लीक करके उसके बारे जानकारी दे।


 

 11. अपने पत्राचार के पते Correspondence Address के  बारें जानकारी दे।

        a ).  अपने राज्य के बारे जानकारी दे 

        b ).  अपने जिला के बारे जानकारी दे 

        c ).  अपन पूरा पता लिखें

 12. अपने घर के पते Permanent Address के  बारें जानकारी दे।

        a ).  अपने जिला के बारे जानकारी दे

        b ).  अपनी तहसील के बारे जानकारी दे

        c ).  अपने ब्लाक या शहर के बारे जानकारी दे 

        d ).  अपनी पंचायत या वार्ड के बारे जानकारी दे

        e ).  अपन पूरा पता लिखें 


 13. आप जिस पोस्ट के लिए फॉर्म भर रहें है उसके बारे में जानकारी दें ।

 14. अपनी  केटेगरी और सब केटेगरी के बारे में जानकारी दें। Post Applied For

     a ). केटेगरी भरें । Category

     b ). सब केटेगरी भरें । Sub Category

     c ). आपकी केटेगरी की पोस्ट उपलब्ध है उसकी जानकारी भरें । Post Availability

 

  15. अपनी  फोटो और हस्ताक्षर की फोटो अपलोड करें। Photo / Signature

      a ). फोटो 10 kb से 200 kb  के बिच की होनी चाहिए ।

      b ). हस्ताक्षर की फोटो 4 kb से 30 kb  के बिच की होनी चाहिए ।

 


 

   16. अंडरटेकिंग  Undertaking भरें।

अगर आपने फॉर्म सही ढंग से भर ली है तो प्रोसीड Proceed पर क्लिक करें।  

 

इसके बाद अंत में सबमिट Submit पर क्लिक करें।


 एक बार और सबमिट Submit पर क्लिक करें।  अब आपकी फॉर्म पूरी तरह से भरी जा चुकी है ।

 

17. अब इसके बाद ऑनलाइन फीस Online Fees भरने की प्रक्रिया शुरू होती है।




 

         a ). फीस पेमेंट Fee Payment पर क्लिक करें ।

         b ). पे नाओ Pay Now पर क्लिक करें ।

         c ). आप जिस माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है उसे चुने और पेमेंट करें ।

 

ऑनलाइन मोड Online के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।

सभी आवेदन विवरणों को नोट करें और आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

हमें उम्मीद है, की हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी धन्यवाद ।



लेबल:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget